फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 7 -- शमसाबाद। एक पेट्रोल पंप पर रुपयों को लेकर विवाद हो गया। इसमें रुपये छीनने का आरोप लगााा गया है। पुलिस ने जांच पड़ताल की। एक गांव निवासी सुखराम, रामनंदन और नन्हे एक ही बाइक पर सवार होकर एक पेट्रोल पंप पर पहुंचे और पचास रुपये का पेट्रोल डलवाया। भुगतान के लिए 500 का नोट दिया। इसी बीच रुपयों को लेकर पंपकर्मी और ग्राहक के बीच बातचीत बढ़ गयी। बातचीत के बीच सुखराम ने कर्मचारी के हाथ से नोट ले लिया इस पर अन्य कर्मचारी उत्तेजित हो गये सूचना पेट्रेल पंप मलिक को दी इस पर यह खबर पुलिस तक पहुंची। पुलिस के पहुंचने से पहले तीनो युवक बाइक से अपने घर चले गये। पुलिस ने कैमरों को ख्ंागाला। इसके बाद पुलिस गांव पहुंच गयी और तीनो ंको थाने लेकर आयी। थानाध्यक्ष रमेश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में अपसी समझौता हो गया है। कोई तहरीर नह...