जमुई, अप्रैल 27 -- चकाई । निज प्रतिनिधि चंद्रमंडीह थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के मानिकपुर गंगटी गांव से महिला को पेट्रोल छिड़क कर जलाने की कोशिश करने के मामले में आरोपी पति सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार ने बताया कि गंगटी गांव की अनुखा देवी ने चंद्रमंडीह थाना में अपने पति एवं अन्य लोगों पर मारपीट कर पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास तथा घटना की सूचना पर पहुंचे उसके भाई, दादी, मां,पिता को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर देने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करवाया था। प्राथमिकी दर्ज करने के बाद से ही पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के फिराक में लगी थी। पुलिस को जैसे ही आरोपी पति एवं अन्य के घर पर रहने की गुप्त सूचना मिली। पुलिस ने सूचना पर कार्रवाई करते हुए आरोपी राहुल पासवान, अमर पासवान, नंदकिशोर पासवान को गिरफ्तार क...