मुजफ्फरपुर, जून 18 -- मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के सुंदर सराय गांव में 11 जून को दहेज में दस लाख रुपए नहीं देने पर ससुरालवालों ने सोनी कुमारी को पेट्रोल छिड़क कर जिंदा जलाने का प्रयास किया। उसे सीएचसी में भर्ती कराया गया है। मामले को लेकर महिला ने बुधवार को थाना में आवेदन दिया है। इसमें पति चंद्रभूषण कुमार, देवर चंदन कुमार, ननद शिला कुमारी, सास चंद्रिका देवी, ससुर विजय राय को आरोपित किया है। उसने पुलिस को बताया कि पिता अयोध्या नगर चांदनी चौक निवासी शंभू यादव ने 2014 में सुंदर सराय के विजय राय के पुत्र चंद्रभूषण कुमार से उसकी शादी कराई थी। पति का मोतीपुर बाजार में दवा का व्यवसाय है। व्यवसाय घाटे में चले जाने से आर्थिक तंगी आ गई। उसके बाद ससुरालवाले मायके से दहेज में दस लाख रुपए लाने का दबाव बनाने लगे। जान मारने की नीयत स...