मेरठ, जून 26 -- सदर बाजार थाना क्षेत्र में एक महिला ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पर प्रार्थना पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई। महिला का आरोप है कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने उसके ऊपर पेट्रोल छिड़ककर आग लगाने का प्रयास किया। एसएसपी ने थाना पुलिस को जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए। वेस्टर्न एंड रोड निवासी पुष्पा ने बुधवार को एसएसपी ऑफिस पर शिकायती पत्र देते हुए बताया कि बीते मंगलवार को दोपहर में वह अपने घर पर थी। इसी बीच कॉलोनी में रहने वाला एक व्यक्ति जबरन उसके घर में घुस गया। आरोपी ने महिला के साथ गाली-गलौच करते हुए अभद्र व्यवहार किया। आरोपी ने महिला के ऊपर बोतल से पेट्रोल छिड़क दिया। पीड़िता ने किसी तरह कमरे में घुसकर अपनी जान बचाई। महिला का शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े। लोगों को आता देखकर आरोपी भाग गया। महिला के अनुसार आरोपी का भाई प...