मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 19 -- सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता सकरा वाजिद गांव में गुरुवार की रात दबंगों ने पेट्रोल छिड़ककर घर फूंक दिया। इसमें छह मवेशियों की जलकर मौत हो गई। वहीं, तीन मवेशी गंभीर रूप से झुलस गए। घटना से आक्रोशित पीड़ित प्रमोद राय की पत्नी रंजन देवी सहित ग्रामीणों ने सकरा-जहांगीरपुर-मुरौल सड़क को जाम कर धरना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर जाम हटाया। वहीं, एक आरोपित रंजीत कुमार को हिरासत में ले लिया। घटना के बाद से दो गुटों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। मामले को लेकर प्रमोद राय की पत्नी रंजन देवी ने सकरा थाना में आवेदन दिया है। इसमें रंजीत कुमार सहित कई लोगों को आरोपित किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि आरोपितों से रंजिश चल रही है। आरोपित राजेंद्र चौधरी ने दो दिन पहले घर फूंकने की धमकी दी थी। सभी आरोपित ब...