मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 5 -- मुजफ्फरपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। अहियापुर थाना क्षेत्र के चकहसन गांव में गुरुवार देर रात उपद्रवियों ने पेट्रोल छिड़ककर एक किराना दुकान में आग लगा दी। घटना में दुकान में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया। मामले में पीड़ित दुकानदार सरफराज ने अहियापुर थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़ित पुलिस को बताया कि एक मैजिक गाड़ी से आए दो लोगों ने उनकी दुकान पर पेट्रोल छिड़ककर उसमें आग लगा दी। दुकान के पीछे स्थित एक घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है। वारदात को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपित बखरी की तरफ भाग निकले। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...