प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 5 -- कुंडा। महेशगंज के ऐधा स्थित पेट्रोल पंप पर बुधवार शाम बाइक से पहुंचे एक युवक ने 50 रुपये का पेट्रोल लिया। ऑनलाइन सिर्फ 30 रुपये देने पर उसका सेल्समैन से विवाद हो गया। आरोप है कि पंप पर पेट्रोल लेने वाला युवक बाद में तीन बाइक से नौ लोगों के साथ पहुंचा और सेल्समैन सतीश मिश्र को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। मारपीट करने वाले सेल्समैन से 20 हजार रुपये भी छीन ले गए। पेट्रोल पंप संचालक ने घटना की तहरीर थाने में दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...