नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- CNG कारों की बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। मारुति के साथ हुंडई और टाटा की CNG कारों की सेल्स का ग्राफ बढ़ रहा है। इस सेगमेंट में मारुति सबसे बड़ा खिलाड़ी है। उसकी CNG कारों की सेल्स सभी कंपनियों की तुलना में ज्यादा भी है। खास बात ये है मारुति की CNG कारों का माइलेज भी ज्यादा होता है। यही वजह है कि लोग CNG कारों को ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इनका माइलेज 35 Km/Kg तक मिल जाता है। इतना ही नहीं, CNG की कीमत भी 76 रुपए के करीब है। यानी ये पट्रोल की तुलना में सस्ता भी है। चलिए आपको मारुति की सबसे ज्यादा माइलेज वाली 5 CNG कारों के बारे में बताते हैं।1. Maruti Suzuki Alto K10माइलेज: 31.59 Km/Kg, कीमत: 4,81,900 रुपए* इस बजट कार में BS6 नॉर्म्स से लैस 1-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसको CNG मोड पर चलाने में यह ...