प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 29 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के कुसेमर गांव के पास रविवार शाम ई-रिक्शा चालक पेट्रोल की आग से झुलस गया। उसे सीएचसी कुंडा से प्रयागराज रेफर किया गया है। घटना को लेकर प्रेम प्रसंग में हत्या-आत्महत्या की चर्चा है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानगंज निवासी शंकरलाल पटवा का 23 वर्षीय बेटा सूरज पटवा ई-रिक्शा चलाता है। वह रविवार शाम करीब 7 बजे कुंडा की ओऱ से घर जा रहा था। घर से 3 किमी पहले संग्रामगढ़ इलाके के कुसेमर गांव के पास आग से गंभीर रूप से झुलस गया। मौके पर पहुंचे लोगों को बताया कि किसी ने उसपर पेट्रोल डालकर आग लगा दी है। उसे मौके से सीएचसी कुंडा भेजा गया। हालत गंभीर होने पर प्रयागराज रेफर कर दिया गया। इधर इलाके में प्रेम प्रसंग में नाकाम होने पर खुद ही पेट्रोल डालकर आग लगाने की चर्चा है। पु...