प्रतापगढ़ - कुंडा, दिसम्बर 31 -- कुंडा, संवाददाता। ई-रिक्शा से घर लौटते समय संदिग्ध परिस्थितियों में आग से झुलसे युवक ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। जवान बेटे के मौत की खबर मिलते ही बूढ़ी मां का रो रो कर हाल बेहाल है। हत्या या आत्महत्या की चर्चा के बीच युवक की मौत रहस्य बनकर रह गई। युवक के मोबाइल पर एक युवती की डीपी लगी होने से लोग अब उसे प्रेम प्रसंग का मामला सच होने की बात सामने आ रही है। संग्रामगढ़ थाना क्षेत्र के अवसानगंज बाजार गांव निवासी शंकरलाल पटवा का 23 वर्षीय बेटा सूरज पटवा रविवार की देर शाम उस समय पेट्रोल की आग की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गया था। जब वह ई-रिक्शा लेकर घर लौट रहा था। तभी वह खूनी चौराहा कुसेमर के पास संदिग्ध परिस्थितियों में गंभीर रुप से आग की चपेट मे आने से झुलस गया। पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज को स...