नई दिल्ली, जुलाई 19 -- सरकार देश के अंदर ऑप्शन फ्यूल के साथ पेट्रोल को लगातार सस्ता करने और उस पर डिपेंडेंसी कम करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है। वो पेट्रोल में 20% इथेनॉल (E20) मिलाने का लक्ष्य हासिल कर चुकी है। ऐसे में अब इसे बढ़ाकर 27% करने की योजना बना रही है। इसके साथ, सरकार E27 नामक एक नया फ्यूल पेश करने की योजना बना रही है। भारतीय मानक ब्यूरो (BIS) को प्राथमिकता के आधार पर नए इथेनॉल-मिश्रित ईंधन के लिए स्पेसिफिकेशंस तैयार करने को कहा गया है। अधिकारियों का कहना है कि एक्सपर्ट के साथ परामर्श का पहला दौर अगले सप्ताह होने की उम्मीद है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (ARAI) को 27% इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल के साथ अनुकूलता सुनिश्चित करने के लिए इंजनों में आवश्यक संभावित संशोधनों पर शोध शुरू करने...