बागपत, जून 24 -- मौसम का असर कहिए या फिर स्थानीय बाजार में सब्जियों की कमी मगर इस समय सब्जियों के दाम पेट्रोल और डीजल को भी मात दे रहे हैं। तीन हफ्ते पहले जो टमाटर मंडी में 300-500 रुपये करेट बिक रहा था, उसके दाम 1000-1500 रुपये हो चुके हैं। उस समय एक करेट में 28 किलो तक टमाटर आ रहा था। अब अधिकतम 25 किलो रहता है। टमाटर ही नहीं, फूल गोभी के दाम ने भी सेंचुरी लगा दी। मंडी में इसकी अच्छी किस्म 60 रुपये किलो में है। रिटेल दाम 100 रुपये है। धनिया भी खासा महंगा है। थोक में 120 रुपये किलो है। रिटेल में 20-25 रुपये का 100 ग्राम बिक रहा है। अदरक पहले से ही महंगा है। थोक दाम 150 रुपये किलो है, लेकिन रिटेल में यह 20-25 रुपये का 100 ग्राम हो चुका है। बागपत में इस समय एक लीटर पेट्रोल का दाम अभी भी 95 रुपये से नीचे और डीजल के लिए भी 88 से नीचे दाम चुका...