बलिया, मई 19 -- नवानगर, हिन्दुस्तान संवाद। गंगा के बाद अब सरयू नदी के बेसिन में पेट्रोलियम पदार्थ की तलाश शुरु हुई है। तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम (ओएनजीसी) की ओर से इलाके के कई गांवों में खुदाई करायी जा रही है। इसको लेकर चर्चाओं का बाजार भी तेज है। ओएनजीसी की ओर से सिकन्दरपुर तहसील के पंदह, भांटी, चकखान व सिवान कलां आदि गांवों में कुछ दिनों से खुदाई का कार्य कराया जा रहा है। काम करा रहे संस्था के कर्मचारियों का कहना है कि कुछ अन्य जगहों को भी चि्ह्तित किया गया है जहां पर आने वाले दिनों में खुदाई का काम होगा। कम्पनी से जुड़े कमल परमार ने बताया कि पटना से मऊ तक ऐसे कई जगह चि्ह्तित किये गये हैं जहां कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस मिलने की संभावना है। ऐसे स्थानों पर करीब 90 फीट से सौ फीट तक जमीन को ड्रील कर उसमें विस्फोट किया जाता है। इसके बाद सें...