रांची, मार्च 10 -- रांची, संवाददाता। पेट्रोलियम डीलर्स की ओर से सोमवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। आयोजन रिंग रोड स्थित एक रेस्टोरेंट में पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के साउथ छोटानागपुर की मदद से किया गया। इसमें खूंटी, रांची, गुमला, लोहरदगा और सिमडेगा के पंप संचालक शामिल हुए। सभी ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। मौके पर राजहंस मिश्रा, सीके मिश्रा, नीरज भट्टाचार्य, सुदीप तिग्गा, विनोद रंजन, कमलेश सिंह, मानस, निपुण, प्रशांत, प्रमोद, केशव सिंह, पंकज, नरेन्द्र कुमार, पुनीत, रंजीत चौधरी समेत अन्य डीलर उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...