बस्ती, जनवरी 31 -- बस्ती, निज संवाददाता। पेट्रोलियम ट्रेडर्स एसो. ने पेट्रोल-पंपों पर हेलमेट अनिवार्य करने के विरोध में डीएम को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में कहा कि हम व्यापारी हैं और पेट्रोल लेने के लिए ग्राहक पहुंचते हैं। हेलमेट नहीं होने पर वह अभद्रता पर आमादा होते हैं। ऐसे में पंप मालिक और उनके कर्मचारी खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अध्यक्ष विक्रम चौधरी और अशोक सिंह ने कहा कि पंप मालिक पेट्रोल पंपों के माध्यम से हेलमेट लगाने का प्रचार-प्रसार करेंगे। प्रत्येक हेलमेट नहीं लगाने वाले विशेष तौर पर अनुरोध करेंगे। इसके लिए सभी पंपों पर 'नो हेलमेट नो पेट्रोल का बैनर और पोस्टर भी लगा दिया गया है। पेट्रोलियम आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत आता है। इसलिए कर्मचारी किसी को पेट्रोल देने से मना नहीं कर सकते हैं। ऐसे में पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट वाले...