बस्ती, फरवरी 3 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। सरयू और मनवर नदी के दोआबा क्षेत्र में तेल और‌ प्राकृतिक गैस कि तलाश के लिए ओएनजीसी ने सर्वे शुरू किया है। गंगा बेसिन क्षेत्र में सरयू और‌ मनवर नदी का दोआबा आता है। यहां पर पेट्रोलियम पदार्थों का भंडार मिलने कि संभावनाओं को देखते हुए आयल एंड नेचुरल गैस कॉरपोरेशन लिमिटेड (ओएनजीसी) ने सर्वे के लिए क्षेत्र में खुदाई शुरू किया है। भूवैज्ञानिकों ने सेटेलाइट और जियोलॉजिकल सर्वे के आधार पर क्षेत्र में प्राकृतिक गैस एवं पेट्रोलियम कि सम्भावना जताई है। इसके लिए जमीन में 20 मीटर तक ड्रिलिंग कर पता लगाया जा रहा है। दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के पकड़ी चौहान में गांव के पास तेल और प्राकृतिक गैस भंडार की तलाश में ओएनजीसी की टीम ने जमीन मे जगह-जगह ड्रिलिंग कर सर्वे किया। मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गंगा बेस...