मुजफ्फरपुर, अप्रैल 18 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। सदर थाना के खबड़ा स्थित पेट्रोल पंप से लूट के बाद पेट्रोलियम एसोसिएशन ने पुलिस गश्त और निगरानी सिस्टम पर सवाल उठाया है। कहा कि पुलिस की चौकसी करने के दावे हर घटना के बाद फेल हो जा रहे हैं। नियमित गश्त नहीं होने से जिले के अपराधियों का मनोबल बढ़ गया है। पुलिसिंग शिथिल पड़ती जा रही है। पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन जीओबीपी बिहार के प्रेसिडेंट दिनेश कुमार सिंह व मुजफ्फरपुर पेट्रोलियम एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रामाधार पांडेय ने तिरहुत रेंज के डीआईजी चंदन कुशवाहा और एसएसपी सुशील कुमार से पेट्रोल पंप की सुरक्षा सुनिश्चित करने की मांग की है। इसको लेकर उन्होंने शुक्रवार को संयुक्त रूप से पत्र लिखा है। कहा कि महीने-दो महीने में जिले में पेट्रोल पंप पर लूट की घटना हो जा रही है। ऐसे में पुलिस गश्त की समीक...