मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर। विंध्याचल कोतवाली क्षेत्र के मड़गुड़ा गांव के पास गुरुवार की रात पेट्रोलिंग पर निकले संविदा रेलकर्मी की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। विंध्याचल के निहुत महावीर मोहल्ला निवासी 40 वर्षीय प्रदीप कुमार रेलवे विभाग में संविदा पर तैनात थे। वें रेलवे ट्रैक की पेट्रोलिंग करते थे। रात लगभग डेढ़ बजे विंध्याचल स्टेशन और बिरोही के बीच ट्रैक की पेट्रोलिंग कर रहे थे। उसी दौरान पोल संख्य 745 के पास ट्रेन की चपेट में आने से संविदा कर्मी प्रदीप कुमार की मौत हो गई। कुछ दूरी पर मौजूद साथियों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। मौके पर पहुंची अष्टभुजा चौकी पुलिस ने शव कब्जे में ले लिया। उधर घटना की जानकारी होते ही मृत संविदाकर्मी के परिजन भी पहुंच गए। युवक...