नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी की उत्तर-पश्चिमी जिला पुलिस ने संगठित अपराध के खिलाफ अभियान को और तेज करते हुए दो दिनों में व्यापक कार्रवाई की है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से चलाए गए विशेष अभियान के तहत पेट्रोलिंग और छापेमारी कर पुलिस ने कुल 72 बदमाशों को दबोच लिया। इस दौरान मादक पदार्थों की तस्करी पर भी कड़ा प्रहार किया गया। पुलिस ने आठ तस्करों को 628 ग्राम गांजा सहित गिरफ्तार किया। वहीं अवैध शराब के कारोबार पर शिकंजा कसते हुए 15 तस्करों को 345 लीटर अवैध शराब के साथ पकड़ा गया। जांच में सामने आया है कि यह शराब पड़ोसी राज्यों से लाकर जिले में सप्लाई की जा रही थी। हथियारों के खिलाफ कार्रवाई में पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 11 चाकू, दो तमंचे और एक जिंदा कारतूस बरामद किया। इसके अलावा ज...