श्रावस्ती, मई 2 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक घनश्याम चौरसिया ने पुलिस कार्यालय सभागार शुक्रवार को पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक की। बैठक में एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली। साथ ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था और अच्छी क्वालिटी के सीसीटीबी कैमरा लगाने को कहा। इसके साथ ही नो हेलमेट नो पेट्रोल के नियम पर सख्ती करने की चेतावनी दी। एसपी से सभी व्यवसायियों से कुशलक्षेम जाना और प्रमुख समस्याओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पेट्रोल पंप स्वामी अपने प्रतिष्ठान पर अच्छी क्वालिटी के सीसीटीबी कैमरा लगाए। कैमरे ऐसी जगह लगाएं जहां से आने जाने वाले सभी रास्ते कवर रहे। जिससे सड़क पर होने वाली सभी गतिविधियां व संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखी जा सके। उन्होंने कहा कि सीसीटीबी के साथ ही पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था रखें। जिससे रात में भी साफ दि...