कन्नौज, जुलाई 21 -- छिबरामऊ। हीरालाल वीएन इंटर कालेज के प्रधानाचार्य राधाबल्लभ मिश्रा की पत्नी नगर की आवास विकास कालोनी निवासी रन्नो देवी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनका पुत्र विशाल बल्लभ मिश्रा सरायदायमगंज स्थित श्रीखाटूश्याम फिलिंग स्टेशन पर मैनेजर है। 8 जुलाई की शाम करीब साढ़े 6 बजे विशाल पेट्रोल पंप के सामने सडक़ पर खड़ा था। तभी सरायदायमगंज निवासी वीरेश पुत्र विष्णुदयाल ने व्यापारिक रंजिश के चलते अचानक उसके बेटे पर ईंट से हमला बोल दिया। इस दौरान वहां वीरेश के भाई इंद्रेश व विमलेश व उनकी मां मीरा देवी भी मौजूद थी, जो वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हैं। उक्त सभी ने उनके बेटे के साथ मारपीट की। पंप पर मौजूद लोगों ने किसी तरह बचाया, तब उन लोगों ने जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...