चित्रकूट, अक्टूबर 29 -- बरगढ़ थाना क्षेत्र के कलचिहा पेट्रोलपंप में हुई थी वारदात पकड़े गए दोनो लुटेरे एमपी के मऊगंज जनपद के रहने वाले दो तमंचा, बोलेरो और लूटी गई नकदी 10 हजार रुपये बरामद गैंग में शामिल तीन लुटेरे हो गए फरार, पुलिस कर रही तलाश 28 सीएचआई-04: पुलिस हिरासत में मौजूद गिरफ्तार लुटेरे व जानकारी देते एसपी अरुण कुमार सिंह। चित्रकूट/बरगढ़, संवाददाता। बरगढ़ थाना क्षेत्र के कलचिहा स्थित पेट्रोलपंप में डेढ़ सप्ताह पहले आधी रात को कर्मचारियों के साथ मारपीट कर लूटपाट करने वाले गैंग के दो सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह दोनो एमपी के मऊगंज जिले के रहने वाले है। इनके पास से पुलिस ने लूट में प्रयुक्त बोलेरो, दो तमंचे, चार कारतूस, लूटा गया मोबाइल फोन व 10500 रुपये नकद बरामद किया है। तीन अन्य फरार लुटेरों की पुलिस तलाश कर रही है। मंगलवार...