सुल्तानपुर, मई 21 -- भदैंया, संवाददाता प्रयागराज हाईवे किनारे बिसानी गांव निवासी महिला से जालसाजों ने दस लाख का फर्जी एग्रीमेट कर पेट्रोल पंप पर कब्जा कर लिया है। अबला को दिए दो चेक बाउंस हुए तो मामले की पोल खुली। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया है। कोतवाली देहात के प्रयागराज अयोध्या-हाईवे किनारे स्थित बिसानी निवासी पुष्पा देवी का कहना है कि उनके दिवंगत पति कालिका प्रसाद ने रामपाल फिलिंग स्टेशन के मालिक हौसिला प्रसाद को पंप चलाने के लिए 10.80 लाख रुपए दिए थे। यह एग्रीमेंट 27 मार्च 2023 को हुआ था और 26 मार्च 2025 तक दो साल के लिए मान्य था। हौसिला प्रसाद पेट्रोल पंप ज्यादा दिनों तक नहीं चला सके। पुष्पा देवी ने बताया कि उनके पति ने कई बार अपनी रकम वापस मांगी, लेकिन हौसिला प्रसाद द्वारा रकम लौटाने में टालमटोल किया गया। 7 म...