लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- मितौली। पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव ने पेट्रोल, तेजाब व रस्सी के साथ खुद को रतहरी गांव के पास कठिना नदी के किनारे कष्ट हरण धाम शिव मंदिर में खुद को बंद कर लिया है। इससे हड़कंप मच गया। वह अपने प्लाटों पर कब्जा न मिलने से नाराज चल रहे हैं। करीब साढ़े चार घंटे चले हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद अधिकारियों के समझाने पर उन्होंने मंदिर का ताला खोला। तब जाकर पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। मितौली क्षेत्र के रहतरी गांव निवासी पूर्व ब्लाक प्रमुख राधेश्याम भार्गव रोज की तरह मंगलवार को भी तेंदुआ गांव पंचायत में कठिना नदी के किनारे स्थित पौराणिक शिवमंदिर कष्ट हरण धाम पहुंचे थे। उन्होंने खुद को मंदिर के अंदर बंद कर दोनों गेटों पर ताला जड़ दिया। मंदिर के अंदर एक केन में पेट्रोल, दो बोतलों में तेजाब व हाथ में रस्सी देखकर मौके...