बिहारशरीफ, जुलाई 11 -- हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां गांव के पास लूटे से 3 लाख 87 हजार कार, नगदी, सोने के जेवर व मोबाइल फोन किये गये बरामद बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरनौत थाना क्षेत्र के गोनावां गांव के पास सात जुलाई को कार सवार बदमाशों ने पेट्रोप पंप के मुंशी से तीन लाख 87 हजार रुपये लूट लिये थे। पुलिस ने इस मामले का उद्भेदन करते हुए तीन लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से घटना में इस्तेमाल की गयी कार, 83 हजार रुपये नगद, मोबाइल फोन, लूट की रकम से खरीदे गये जेवर, सोने की चेन व अंगूठी बरामद की गयी है। सदर डीएसपी टू संजय कुमार जायसवाल ने शुक्रवार को पुलिसिया कार्रवाई की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पोआरी पेट्रोल पंप का कर्मी स्कूटी पर सवार होकर रुपये जमा कराने के लिए बैंक जा रहा था। तभी कार सवार बदमाशों ने धक्का मारकर स्कूट...