हजारीबाग, दिसम्बर 1 -- केरेडारी । प्रतिनिधि केरेडारी के चट्टीपेटो गांव में रविवार को पेटो मुखिया कौशल्या देवी के सौजन्य से मुखिया प्रतिनिधि गुरुदयाल साव के हाथों श्राद्ध कर्म के लिए मृतक के पिता दमरी राम को कुछ राशि के साथ सामग्रियों देकर सहयोग किया है। मालूम हो कि दमरी राम के लगभग 30 वर्षीय पुत्र महेश राम की आकस्मिक निधन हो गया था। जिससे परिवार को श्राद्ध क्रिया कर्म के लिए परिजन को सामग्री देकर सहयोग किया गया।इस मौके पर गुरुदयाल साव,सुनील साहू,प्रदीप राम,अवधेश कुमार यादव,नरेश यादव,अशोक कुमार,शोभा साव आदि लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...