अलीगढ़, जुलाई 13 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। टाइप-2 डायबिटीज से जूझ रहे लाखों मरीजों के लिए राहत भरी खबर है। जिस दवा की कीमत अब तक 700 रुपये के करीब थी, वह अब 70 प्रतिशत तक सस्ती हो गई है। इसकी वजह है पेटेंट का समाप्त हो जाना। इंफा-25 सॉल्ट आधारित यह दवा टाइप-2 डायबिटीज के मरीजों को दी जाती है। अब तक इसका पेटेंट एक प्रमुख फार्मा कंपनी के पास था। दवा की दस गोलियों की कीमत 650 से 700 रुपये तक होती थी, जिससे लंबे समय तक इलाज करवाने वाले मरीजों की जेब पर बड़ा असर पड़ता था। हाल ही में इस दवा का पेटेंट समाप्त हो गया, जिसके बाद बाजार में एकाधिकार खत्म हुआ। कई अन्य फार्मा कंपनियों ने भी इसका निर्माण शुरू कर दिया। प्रतिस्पर्धा के चलते दवा की कीमत में भारी गिरावट आई है। अब वही दस गोलियों की स्ट्रिप 150 से 180 रूपये में उपलब्ध है। विशेषज्ञों का मानन...