एटा, दिसम्बर 7 -- एटा। पेटीएम में रिश्वत की रकम का भुगतान कराने के मामले में राजस्व लेखपाल पर गाज गिर गई। एसडीएम अलीगंज ने लेखपाल को निलंबित कर लिया है। वीडियो वायरल होने के बााद एसडीएम ने मामले की जांच तहसीलदार को सौंपी थी। रिश्वत का स्क्रीनशॉट और वीडियो वायरल होने से राजस्व महकमे की फजीहत हो रही थी। जैथरा विकास खण्ड के गांव सिराउ निवासी पीड़िता ब्रिजेश ने मां की मौत के बाद वरासत के रूप में अपना नाम दर्ज कराने के लिए 21 नवंबर ऑनलाइन आवेदन किया था। जमीन की खातेदार उनकी मां उमा देवी की मौत 20 अगस्त 2023 हुई थी। वरासत में नाम दर्ज कराने के नाम पर लेखपाल लगातार टालमटोल करता रहा। आरोप लगा कि जब तक रुपये नहीं दिए गए, तब तक वरासत की कार्रवाई आगे नहीं बढ़ाई गई। छह खातों की वरासत के लिए लेखपाल ने कुल 12 हजार रुपये की मांग की गई थी। प्रति खाता दो ह...