नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- पेटीएम की मूल कंपनी वन 97 कम्यूनिकेशंस के शेयर में लगातार दूसरे सत्र तेजी रही और सोमवार,1 दिसंबर को शेयर 3.4% चढ़कर 1,365 रुपये पर पहुंच गया, जो दिसंबर 2021 के बाद का सबसे ऊंचा स्तर है। पिछले दो महीनों में शेयर में 18% की बढ़ोतरी हुई है और यह लगातार तीसरे साल सकारात्मक रिटर्न देने की राह पर है। पिछले आठ महीनों में सात महीने मजबूत रहने के साथ, शेयर ने लिस्टिंग के बाद से सबसे मजबूत उछाल दर्ज किया है और इस अवधि में इसने 90% का शानदार रिटर्न दिया है।गोल्डमैन सैक्स का बड़ा अपग्रेड ग्लोबल ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स ने पिछले हफ्ते पेटीएम पर रुख सकारात्मक करते हुए शेयर की रेटिंग 'न्यूट्रल' से 'खरीदें' कर दी और इसके 12 महीने के लक्ष्य भाव में 123% की बड़ी बढ़ोतरी करके इसे 705 रुपये से बढ़ाकर 1,570 रुपये प्रति शेयर कर दिया...