नई दिल्ली, अगस्त 4 -- Paytm Block deal: चीन के एंट ग्रुप की सहयोगी कंपनी एंटफिन (नीदरलैंड्स) होल्डिंग बी.वी. ब्लॉक डील के जरिए वन97 कम्युनिकेशंस (पेटीएम) में अपनी पूरी 5.84% हिस्सेदारी बेच सकती है। फ्लोर प्राइस संभवतः 1,020 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो डील का आकार Rs.3800 करोड़ आंका गया है। ईटी नाउ की रिपोर्ट के अनुसार यह कंपनी 3.72 करोड़ से ज्यादा शेयर जारी करेगी। सूत्रों के हवाले से रिपोर्ट में कहा गया है कि सिटीग्रुप और गोल्डमैन सैक्स इस इश्यू के प्लेसमेंट एजेंट हैं।मई में भी बेची हिस्सेदारी इससे पहले मई महीने में एंट ग्रुप ने वन97 कम्युनिकेशंस में 4 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,103 करोड़ रुपये में बेच दी। जैक मा के एंट ग्रुप ने अपने सहयोगी एंटफिन नीदरलैंड होल्डिंग बी वी के माध्यम से दो अलग-अलग बल्क डील के माध्यम...