बिहारशरीफ, दिसम्बर 24 -- पेटीएम बनाने के नाम पर कपड़ा कारोबारी से एक लाख की ठगी शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। पेटीएम बनाने के दौरान ही जेपी सेनानी व कपड़ा व्यवसायी गोपाल केशरी से साइबर बदमाश ने एक लाख रुपये की ठगी कर ली। मोबाइल में खाता से रुपया निकासी का मैसेज मिलने के बाद उन्हें ठगी की जानकारी हुई। इस संबंध में साइबर थाने में अज्ञात के खिलाफ मुकदमरा दर्ज कराया गया है। कारोबारी ने बताया कि 16 दिसंबर को अपने को बिहारशरीफ का निवासी बताते हुए एक व्यक्ति दुकान पर आया और पेटीएम बनाने का आग्रह किया। ठग ने पेटीएम बना तो दिया। लेकिन, मेरे खाते का ही अपने मोबाइल फोन में गूगल-पे बनाकर पिन नंबर भी ले लिया। 23 दिसंबर को शाम में उनके मोबाइल पर उनके खाते से एक दफा 50 हजार तो दूसरी दफा 49500 रुपये की निकासी करने का मैसेज आया, तब जाकर ठगी की बात पता चल...