नई दिल्ली, अगस्त 14 -- श्यान घोष, अंशिका कायस्थ मुंबई। देश में लाखों ग्राहकों के लिए 1 सितंबर से भुगतान में गड़बड़ी का खतरा मंडरा रहा है। बीमा प्रीमियम, ओटीटी सब्सक्रिप्शन और अन्य ऑटोपे सेवाएं रुक सकती हैं, क्योंकि इस तारीख से पेटीएम के यूपीआई हैंडल (@paytm) पर ऑटोपे सुविधा पूरी तरह बंद हो जाएगी। भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने पिछले साल पेमेंट्स बैंक में गड़बड़ियों के चलते पेटीएम हैंडल के इस्तेमाल पर पाबंदी लगाई थी। इसके बाद नेशनल राष्ट्रीय भुगतान निगम ने सभी @paytm हैंडल को दूसरे बैंकों में स्थानांतरित करने का आदेश दिया। हालांकि, कई पुराने हैंडल अब भी ऑटोपे से जुड़े हैं, जिससे समय पर भुगतान न होने का खतरा है। राष्ट्रीय भुगतान निगम के अनुसार, 31 अगस्त 2025 तक पेटीएम हैंडल पर ऑटोपे भुगतान की अंतिम समय सीमा है। इसे दो बार बढ़ाया जा चुका है ...