मुजफ्फर नगर, जून 21 -- पेटीएम कम्पनी से बताकर केवाईसी कराने के नाम पर दुकानदारों से ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को मन्सूरपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 1.35 लाख रुपए, 8 मोबाइल, 30 फर्जी आधार व पैन कार्ड, 10 पेटीएम बाक्स सिम,45 क्यूआर कोड पेटीएम व एक कार बरामद की है। पुलिस लाइन में पे्रसवार्ता कर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि 25 मई को एक जनसेवा केन्द्र मालिक से अज्ञात व्यक्ति ने पेटीएम कम्पनी से होना बताकर 84 हजार रुपए की ठगी की थी। मामले में रिपोर्ट दर्ज कर मन्सूरपुर पुलिस ने जांच शुरु की। गुरुवार को पुलिस ने साइबर ठग आलोक निवासी सैनी मोहल्ला नागलोई दिल्ली, मोनू निवासी लक्ष्मी पार्क नागलोई थाना नागलोई दिल्ली, अमन वर्मा निवासी निहाल बिहार नागलोई दिल्ली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि तीनो पे...