नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- Intraday Stocks to Buy: तीन शेयर मार्केट एक्सपर्ट्स ने आज यानी 2 दिसंबर, 2025 के लिए आठ इंट्राडे स्टॉक्स की सिफारिश की है। ये सिफारिशें सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग), गणेश डोंगरे (आनंद राठी) और शिजू कूथुप्पलक्कल (प्रभुदास लीलाधर) जैसे विश्लेषकों द्वारा दी गई हैं। इसमें सिटी यूनियन बैंक लिमिटेड, Paytm, गेल (इंडिया) लिमिटेड, सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सॉल्यूशंस लिमिटेड, पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, इंडियन बैंक, मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड और नैटको फार्मा लिमिटेड शामिल हैं।सुमित बगड़िया (चॉइस ब्रोकिंग) की पसंदसिटी यूनियन बैंक लिमिटेड सुमित बगड़िया का सुझाव है कि इस शेयर को 283 रुपये के स्तर पर खरीदा जाए। इस ट्रेड के लिए स्टॉप-लॉस 273 रुपये और लक्ष्य 303 रुपये रखा जा सकता है। क्यों खरीदें: पि...