धनबाद, अप्रैल 26 -- धनबाद, प्रमुख संवाददाता तीन साल से जमीन विवाद में फंसी एफएसटीपी प्लांट बनाने की योजना एक बार फिर से जोर पकड़ती नजर आई है। तीन साल से नगर निगम ने इस योजना के लिए तीन बार जमीन देखी लेकिन हर बार जमीन विवाद में यह अटक जा रही थी। निगम ने एक बार फिर से धनबाद प्रखंड के पुटकी के समीप पेटिया में इसके लिए जमीन चिह्नित करते हुए चार करोड़ का टेंडर निकाला है। इस बार टेंडर प्रक्रिया पूरी हुई तो योजना धरातल पर उतर सकती है। नगर निगम ने सबसे पहले इसके लिए झरिया के जीतपुर में जमीन देखी थी, लेकिन वहां छोड़ कर पुटकी में निर्माण शुरू किया गया तो वहां जमीन विवाद की वजह से यह बंद हो गया। अब एक बार पेटिया में जमीन देखी गई है। नगर निगम क्षेत्र के सेप्टिक टैंक से निकलने वाली गंदगी के डिस्पोजल के लिए चार करोड़ की लागत से फिकल स्लज ट्रीटमेंट (एफए...