धनबाद, नवम्बर 19 -- धनबाद पुटकी की पेटिया पंचायत में नगर निगम की सीवरेज-ड्रेनेज योजना के तहत बनने वाले एसटीपी (सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट) के खिलाफ स्थानीय महिलाओं ने डीसी से मिलकर ज्ञापन सौंपा। पेटिया के लोगों ने आरोप लगाया कि जिस जमीन को अपने पूर्वज के समय से अपना मान उसपर खेती कर रहे थे, उसी 141 एकड़ खेतिहर जमीन को पुटकी सीओ द्वारा सरकारी जमीन बता न सिर्फ ऑनलाइन दर्शाया दिया गया, बल्कि नगर निगम को सौंप दिया गया। जमीन पर नगर निगम सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) और अपशिष्ट प्रसंस्करण (सीएंडडी) संयंत्र बना रहा है। ग्रामीणों के साथ पहुंचे जेएलकेएम के केंद्रीय सचिव सपन मोदक ने बताया कि रैयत जमीन जिसपर ग्रामीण खेती-किसानी करते हैं। पुटकी सीओ द्वारा सरकारी भूमि बता गलत तरीके से ऑनलाइन दर्शाया गया है। इसके लिए उनपर विभागीय कार्रवाई होनी चाहिए।

ह...