मुजफ्फरपुर, जून 15 -- मुजफ्फरपुर, प्रसं.। कारीगर से पेटिकोट सिलवाने के विवाद में सूतापट्टी के धोबिया गली के दो कपड़ा व्यवसायी आपस में भिड़ गए। दोनों में मारपीट हो गई। इसको लेकर कपड़ा व्यवसायी रोशनलाल बरोलिया ने प्रतिद्वंद्वी श्यामसुंदर कनौडिया और अभिषेक कनौडिया को नामजद आरोपित बनाते हुए नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रोशनलाल ने पुलिस को बताया है कि वह अपने कपड़ा दुकान में बैठा था। तभी दोनों आरोपित दुकान में गाली गलौज करते हुए घुसे और मारपीट करने लगे। उनका कहना था कि उसके कारीगर से पेटीकोट क्यों सिलवाया। हत्या की धमकी देने लगे। नगर थानेदार शरत कुमार ने बताया कि इन दिनों लगातार सूतापट्टी के व्यवसायियों के बीच ग्राहक पकड़ने को लेकर मारपीट और भिड़ंत हो रही है। अब तक चार एफआईआर दर्ज हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...