नई दिल्ली, अगस्त 20 -- साड़ी को पहनने के लिए इन दिनों कई तरह के स्मार्ट तरीके महिलाएं बताती हैं। खासतौर पर गॉर्जियस लुक और हिप प्लीट्स को परफेक्ट बनाने के लिए कई बार पेटिकोट की बजाय शेप वियर पहनने की सलाह दी जाती है। लेकिन क्या सच में पेटिकोट को छोड़कर अगर शेपवियर पहना जाए तो साड़ी का लुक परफेक्ट दिखता है। तो ऐसा बिल्कुल नहीं है, अगर आपने साड़ी के साथ शेपवियर पहन लिया तो इन दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा।शेपवियर के वेस्टबैंड से होगी दिक्कत शेपवियर बेहद टाइट होते हैं और कमर पर इसके इलास्टिक लगी होती है। जो कई बार काफी मोटी होती है और जब आप इसके ऊपर साड़ी टक करती हैं एक्स्ट्रा मोटाई दिखने लगती है। जो काफी बेकार लगती है।शेपवियर पहनकर वाशरूम जाना और बैठना हो जाता है मुश्किल साड़ी के साथ जब ट्रेडिशनल पेटिकोट छोड़कर शेपवियर पहनते हैं तो कई सारी ...