रांची, फरवरी 1 -- फोटो- मनोज सर रांची,संवाददाता। चार दिवसीय राज्यस्तरीय जनजातीय चित्रकांन दिवस में शनिवार को भी भारी संख्या में लोग पहुंचे । इस पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन बिरसा मुण्डा के 150 जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि के रूप में किया गया। इसमें चित्रकारों ने झारखंड के स्वतंत्रता सेनानियों को अपने चित्रों में उकेरा जिसमें भगवान बिरसा मुंडा ,पोटो हो ,गया मुंडा ,राजा गंगा नारायण सिंह ,सिद्धू कान्हू,जतरतना भगत और वीर बुधु भगत की तस्वीरों को अन्य राज्यों और जिलों से आए कलाकारों ने बनाया। कुल 20 कलाकारों ने भाग लिया। जिसमें सभी ने बेहद खूबसूरत और आकर्षित तस्वीरें बनाई। इस मौके पर मंत्री चमरा लिंडा ने कहा कि इन सभी स्वतंत्रता सेनानियों की कहीं पर भी सही तस्वीर नहीं हैं। सभी जगहों पर उनके नाक,आंख ,कान सभी चीजें अलग-अलग होती हैं। कहीं पर भी जल...