मुरादाबाद, अक्टूबर 10 -- क्षेत्र के ग्राम थांवला के जूनियर हाई स्कूल में तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ मुरादाबाद एवं जिला स्वास्थ्य समिति मुरादाबाद के तत्वावधान में शुक्रवार को आयोजित विद्यालय जागरूकता कार्यक्रम में तम्बाकू के हानिकारक प्रभावों के बारे में शिक्षित करने और तंबाकू मुक्त वातावरण बनाने को लेकर जागरूकता पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने अनेक प्रकार की पेटिंग के माध्यमों से तंबाकू के दुष्प्रभावों के बारे में बताया। इस दौरान सपा विधायक हाजी मोहम्मद फहीम इरफान ने तम्बाकू जागरूकता कार्यक्रम में बोलते हुए कहा कि तम्बाकू के सेवन से कैंसर, ह्रदय रोग, फेफड़ों में संक्रमण, मधुमेह समेत कई गंभीर बीमारी होती है। डाक्टर सीमा जीलानी ने कहा कि हर साल तम्बाकू सेवन से लगभग 13 लाख लोगों की मौत होती है। तम्बाकू निंयत्रण जाग...