चतरा, फरवरी 1 -- मयूरहंड, प्रतिनिधि। इन दिनों प्रखंड में कई सरकारी स्कूल का संचालन जैसे तैसे किया जा रहा है। सरकार का भरी भरकम खर्च का उपयोग सही रूप में नहीं हो पा रहा है। एक तरफ सरकारी स्कूलों में बच्चों की संख्या दिन ब दिन घटती जा रही है तो दूसरी तरफ मोटी फीस का भुगतान करने के बाद भी प्राइवेट स्कूल में बच्चों की संख्या अच्छी है। जबकि सरकार की हर संभव प्रयास होता है कि बच्चों का बेहतर शिक्षा मिल सके। लेकिन एक झटके में कुछ कर्मी इस मिशन को नाकाम करने में सफल दिख रहे है। ऐसा ही देखने को मिलता है प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय पेटादरी में। स्कूलों में जो सुविधा मिलनी चाहिए लगभग सभी सुविधा यहां उपलब्ध है। लेकिन बच्चों की उपस्थिति बहुत ही कम है। शुक्रवार को महज 28 बच्चे ही उपस्थित दिखे। जबकि बच्चों का नामांकन संख्या 180 है। इतने बच...