अल्मोड़ा, मार्च 13 -- अल्मोड़ा, कार्यालय संवाददाता। सुप्रसिद्ध जागेश्वर धाम के अलावा पिथौरागढ़ और नैनीताल जिले के लिए महत्वपूर्ण क्वारब-पेटशाल बाईपास पर विवाद का साया मंडराने लगा है। बाईपास के सर्वे को लेकर दो क्षेत्रों के गांवों के लोग आमने-सामने आ गए हैं। इससे बाईपास के निर्माण में देरी हो सकती है। आमतौर पर तराई से पहाड़ और पहाड़ से तराई आने-जाने वाले यात्रियों और पर्यटकों को अल्मोड़ा होते हुए आगे निकलना पड़ता है। अल्मोड़ा-पनार हाईवे संकरा होने से कई बार यात्रियों को जाम में फंसना पड़ता है। साथ ही जाम के कारण सफर लंबा हो जाता है। समस्या के समाधान के लिए सरकार ने पेटशाल-क्वारब के बीच बाईपास बनाने की योजना बनाई थी। ताकि लोगों को सुगम यातायात मिल सके। बाईपास से तराई से श्रद्धालु जागेश्वर धाम के साथ पर्यटक पिथौरागढ़, मुनस्यारी, धारचूला को आ...