बोकारो, नवम्बर 4 -- पेटरवार। नेशनल गेम एथलेटिक्स में गोमिया विधानसभा क्षेत्र के ओरदाना और साडम के दो युवकों का चयन किये जाने पर मंगलवार को पूर्व विधायक लंबोदर महतो ने पेटरवार स्थित अपने आवासीय कार्यालय में दोनों युवकों को सम्मानित किया। उन्होंने दोनों युवकों बधाई देते हुए उनकी जरूरतों को पूरा करने का आश्वासन भी दिया। बता दे कि पेटरवार प्रखंड के ओरदाना पंचायत निवासी मागेश्वर बेदिया के पुत्र मन्नू बेदिया और गोमिया प्रखंड के साडम राय मोहल्ला निवासी जुबेर अली अंसारी के पुत्र मो.रिजवानुल होदा का चयन नेशनल एथलेटिक्स गेम के लिए किया गया है, जिसका गेम नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित होगा। मन्नु बेदिया ने हाल ही में सम्पन्न हुए राज्य स्तरीय एसजीएफआई 2025 में स्थान दूसरा स्थान व मो.रिजवानुल होदा ने एस जी एफ आई 2025 में 25 वां स्थान प्राप्त कर ...