बोकारो, फरवरी 13 -- पेटरवार पेटरवार प्रखंड संयोजक मंडली की एक आवश्यक बैठक पेटरवार स्थित झामुमो के प्रधान कार्यालय में गुरुवार को हुई । बैठक की अध्यक्षता झामुमो के वरिष्ठ नेता सह जिला संयोजक मंडली के सदस्य मनोहर मुर्मू ने किया। बैठक में सदस्यता अभियान को ओर भी तेज करने और पंचायत के प्रत्येक बूथ पर अधिक से अधिक सदस्य बनाये जाने पर चर्चा की गई। सदस्यता अभियान को और भी तेज गति देने हेतु रणनीति बनाई गई ताकि समय सीमा पर अभियान को पूरा किया जा सके। इस मौके पर झामुमो के कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...