बोकारो, अगस्त 26 -- पेटरवार। पेटरवार के खत्री मोहल्ला स्थित रुकाम रोड काली मंदिर के निकट बुधवार से आयोजित होने वाली पांच दिवसीय श्री श्री 108 श्री गणेश उत्सव की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है। इस बाबत बुधवार को एक भव्य कलश यात्रा श्री गणेश उत्सव के प्रांगण से निकाला जाएगा जो खत्री मोहल्ला होते हुए राजा तालाब तक जाएगी जहां पर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ कलश में जल भरकर कार्यक्रम स्थल पर स्थापित किया जाएगा। श्री श्री 108 श्री गणेश महोत्सव को लेकर भव्य पंडाल का निर्माण कराया गया है। पेटरवार में 16 वां श्री श्री 108 श्री गणेश महोत्सव का समापन 31 अगस्त को किया जाएगा। 27 अगस्त से लेकर 29 अगस्त तक प्रतिदिन संध्या आरती के पश्चात काशी विश्वनाथ से आये आचार्य महेंद्र शास्त्रीजी महाराज के मुखारविंद से संगीतमय भगवत भजन प्रस्तुत किया जाएगा और 30 अगस्त को भ...