बोकारो, जनवरी 19 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में गणतंत्र दिवस समारोह में विभिन्न सरकारी कार्यालयों में झंडोत्तोलन करने को लेकर सोमवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो की अध्यक्षता में एक बैठक की गई। बैठक में गणतंत्र दिवस समारोह धूमधाम के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। पेटरवार के विभिन्न सरकारी संस्थानों पर गणतंत्र दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए समय सीमा निर्धारित किया। निर्धारित समय सीमा के तहत प्रखंड सह अंचल कार्यालय में सुबह 8:00 बजे, स्वतंत्रता सेनानी पार्क में 8:10, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 8:20, कृषि विज्ञान केंद्र में 8:30,जिला परिषद व्यापार परिसर में 8:40, बालिका मध्य विद्यालय में 8:50, थाना परिसर में 9:00 बजे, उर्दू मदरसा में 9:15, प्रखंड संसाधन केंद्र में 9:25, मध्य विद्यालय पेटरवार में 9:30...