बोकारो, जून 19 -- पेटरवार। दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण एक ओर जहां लोगों ने गर्मी से राहत जरूर पाई है वहीं दूसरी ओर कई स्थानों पर लोगों को जल जमाव से परेशानियों का सामना करना पड़ा है। लगातार बारिश होने के कारण पेटरवार मार्केट कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। जल जमाव के कारण कई दुकानों में बारिश का पानी घुसने के कारण समान भी बर्बाद हुई है। जल जमाव से निबटने के लिए कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने मोटर पम्प लगाकर पानी को बाहर करते देखे गए। इसके अलावे पेटरवार क्षेत्र कीचड़मय हो गया जिसके चलते लोगों को आवागमन करने में परेशानियों का सामना करना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...