बोकारो, मई 6 -- पेटरवार। पोक्सो एक्ट के तहत पेटरवार थाना में दर्ज एक मामले में पेटरवार पुलिस ने महज 12 घंटे के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में तेनुघाट उपकारा भेज दिया है। इस संबंध में पेटरवार थाना कांड संख्या 62/25 दिनांक 5 मई को पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गांधी नगर थाना निवासी निराला सिंह(24 वर्ष) को थाना क्षेत्र के चलकरी दक्षिणी पंचायत के झुंझको गांव से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। गिरफ्तार आरोपी को मेडिकल जांच के बाद मंगलवार को व्यवहार न्यायालय बेरमो तेनुघाट में प्रस्तुत किया गया जहां से न्यायिक हिरासत में तेनुघाट उपकारा भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...