बोकारो, अक्टूबर 13 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार- तेनु पथ पर थाना क्षेत्र के पुटकाडीह गांव स्थित टर्निंग पॉइंट पर बाइक से अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरने के कारण दो युवक घायल हो गए। इस घटना में रविंद्र सोरेन को तो कम चोट लगी है लेकिन अमित सोरेन को काफी गहरी चोट लगी है। यह घटना सोमवार को दिन के 11:30 बजे की है। इस घटना में गंभीर रूप से घायल अमित सोरेन को उसके परिजनों ने पेटरवार स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज के लिए भर्ती कराया, जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रीता कुमारी ने प्राथमिक उपचार की। इस घटना में अमित सोरेन को शरीर के दाहिने हिस्से में कई स्थानों पर गंभीर चोट लगी है। जानकारी अनुसार प्रखंड के मायापुर पंचायत के श्यामलत्ता गांव निवासी अमित सोरेन(18 वर्ष) अपनी बाइक से इसी गांव निवासी रविंद्र सोरेन(28 वर्ष) को लेकर रांची जाने के लिए...