बोकारो, फरवरी 23 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। प्रखंड के पेटरवार, बुंडू, सदमाकला, कोह सहित अन्य पंचयतों के विभिन्न गांवो में शनिवार के अपराह्न करीब साढ़े तीन बजे बेमौसम बारिश एवं जमकर ओला वृष्टि हुई। जमकर हुई बारिश और ओलावृष्टि के कारण पेटरवार के कई स्थानों पर लोगों को जल जमाव का सामना करना पड़ा। बारिश और ओलावृष्टि होने के कारण किसानों के खेतों और बारी में लगे फसलों एवं इंट बनाने वाले लोगों की काफी क्षति हुई। इन गावों के लोगों की आजीविका का मुख्य आधार कृषि है। किसनों के खेत बारी में इस समय लगे फूल गोभी, बंध गोभी, प्याज, लहसुन, पालक, झींगी, परवल, टमाटर, सरसों, धनिया, बैगन, करैला, लौकी, भिंडी आदि फसलों पर बेमौसम बारिश व ओला वृष्टि से भारी क्षति हुई साथ ही इन क्षेत्रों के आम पेड़ों पर लगे मंजर भी ओला वृष्टि से बुरी तरह प्रभावित हो गया। शनिवार को हुई ब...